नैनीताल। कालाढूंगी मार्ग पर रविवार को नलनी गांव के पास घटगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में सात लोगों की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर नलनी क्षेत्र में घटगढ़ के पास आठ अक्तूबर की रात को सड़क खाई में गिर गई थी। बस में हिसार के पर्यटक सवार थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। तेज गति होने के कारण बस के हादसे का शिकार होने की पुष्टि हुई है।
प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। तेज गति होने के कारण बस के हादसे का शिकार होने की पुष्टि हुई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक इस मामले में मंगोली चौकी इंचार्ज धमेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।