Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान में कौन किस पर भारी, देखें आंकड़े

Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान में कौन किस पर भारी, देखें आंकड़े

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज बहुत ही धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों से शिकस्त दी है। वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया है। अब सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को कैंडी के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं।

बता दें कि एशिया कप में भारत ने 49 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से 31 मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है। एशिया कप खेलने वाली टीमों में देखा जाए तो केवल श्रीलंका ही एक ऐसा देश है, जिसने भारत से अधिक मैच खेले हैं और 34 मैचों में जीत हासिल की है। श्रीलंका ने एशिया कप में कुल 50 मैच खेले हैं। जबकि पाकिस्तान ने 45 मैच खेलकर 26 मैच ही जीत सका है। एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से कुल 17 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 17 मैचों को खेलकर 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को केवल 6 मैचों में जीत मिल पायी है।

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के आंकड़े भले ही भारतीय टीम के पक्ष में हों, लेकिन अगर दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैंचों के परिणाम को देखेंगे तो पता चलेगा कि पाकिस्तान की टीम भारत से काफी आगे रही है। दोनों देशों के बीच एकदिवसीय मैचों में हर जगह पाकिस्तानी टीम भारी दिखी है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 132 एक दिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारतीय टीम में केवल 55 मैच जीते हैं।

वहीं बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अगर घरेलू मैदानों पर हुए मैचों का आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि भारत में अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों में पाकिस्तान से केवल 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं घरेलू मैदान से बाहर खेले गए मैंचों में पाकिस्तान ने 19 मैचों में जीत हासिल किया, जबकि टीम इंडिया को केवल 11 मैच जीत सकी है। वहीं न्यूट्रल वैल्यू पर खेले गए मैचों का आंकड़ा देखें तो इसमें पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट टीम से आगे है। पाकिस्तान ने न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए 40 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारतीय टीम को केवल 33 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हो पायी है।

एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत साल 1984 में हुई और सबसे पहले यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 15 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका की टीम 6 (1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) बार एशियाई चैंपियन बनी है। पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार (2000 और 2012) एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply