Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / खेल / Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी…

Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी…

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में जुटी इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसमें 2 सितंबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच भी शामिल है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल भिड़ेंगे। भारतीय टीम ग्रुप राउंड के अपने दूसरे मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाने हैं। एशिया कप के मौजूदा सीजन में कुल 6 टीमें उतर रही हैं। भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है।

बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ का मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें द्रविड़ ने कहा है कि केएल राहुल अच्छी वापसी कर रहे हैं, लेकिन वे पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ टीम के पहले 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में अब बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है। राहुल लंबे समय तक चोट से बाहर रहे। वे अभी टीम के साथ बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं। पहले भी कई दिग्गज राहुल की चोट के बाद वापसी को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply