Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान, आचार संहिता लागू,

पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान, आचार संहिता लागू,

देहरादून। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है । इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार सुशील चंद्रा ने की चुनाव तिथियों की घोषणा। चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा उत्तराखंड में 40 लाख खर्च सीमा तय की गई । जबकि मणिपुर तथा गोवा में 28 लाख रुपए तक की सीमा निर्धारित की गयी उम्मीदवारों के लिए। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए एक चरण में 14 फरवरी 2022 को कराए जाएंगे चुनाव । जबकि उत्तर प्रदेश में 430 सीटों में 7 चरणों में संपन्न होंगे चुनाव 10 फरवरी 2022 पहला चरण, 14 फरवरी दूसरा चरण, इस फरवरी तीसरा चरण, 23 फरवरी चौथा चरण, पांचवा 27 फरवरी, छठा 3 मार्च तथा सातवां 7 मार्च । पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को होगा। मतदान मणिपुर म दो चरणों में 27 फरवरी, गोवा में एक चरण में 14 फरवरी 2022 को होंगे चुनाव, चुनाव कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज दिया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव भी मतदान कर सकेंगे। ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा रहेगी वर्चुअल रैली की इजाजत रहेगी। 15 जनवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध। सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बैठक सभा कर सकते हैं । विजय जुलूस पर रोक, डोर टू डोर सिर्फ 5 लोग ही जा सकेंगे कैंपेनिंग के लिए, वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया गया। रोड शो, तथा पदयात्रा पर रोक। 10 मार्च 2022 को होगी मतगणना ।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply