Thursday , April 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / श्रीनगर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होगा और पौड़ी को वन्यजीव पर्यटन में नई दिशा देगेंःवनमंत्री हरक सिंह

श्रीनगर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होगा और पौड़ी को वन्यजीव पर्यटन में नई दिशा देगेंःवनमंत्री हरक सिंह

पौड़ी-उत्तराखण्ड के वन, पर्यावरण व आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यालय पौड़ी के सर्किट हाउस में वन, कौशल विकास, श्रम, आयुष, आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण, सिचांई, लोनिवि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि श्रीनगर शहर पहाड़ का प्रमुख केंद्र व चारधाम यात्रा का पड़ाव है, लेकिन यहां आयुर्वेद का कोई अस्पताल नहीं है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में जल्द भव्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. सुभाष चंद्रा को अस्पताल बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पौड़ी को वन्यजीव पर्यटन के क्षेत्र में नई दिशा देने के लिए रतवाढाब, कांडा, मैदावन, लौहचौड़ दुर्गा देवी में गेट खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए देते हुए कहा कि प्रदेश में अब वृद्धा, विधवा, दिव्यांग लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन दिए जाए। वनमंत्री हरक सिंह ने बताया कि कैंपा के तहत 262 करोड़ के अतिरिक्त धनराशि की मांग केंद्र सरकार से की गई है। उन्होंने 10 हजार वन प्रहरियों की तैनाती किए जाने की भी बात कही। इस अवसर पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, सीडीओ आशीष भट्टगाई, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीएफओ गढ़वाल केएस रावत, डीएफओ सिविल सोयम सोहन लाल, एसडीएम सदर एसएस राणा आदि मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply