Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / Bank Holidays : जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, सितंबर में 16 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays : जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, सितंबर में 16 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। अगस्त 2023 की बैंक छुट्टियों के बाद, सितंबर माह की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के अलग-अलग जोन में त्योहारों और दूसरे प्रयोजनों को देखकर बैंक की छुट्टियां रहेंगी। अगर आप बैंक में अपना कोई जरूरी काम कराने जा रहे हैं। ऐसे में आपको सितंबर महीने में बैंक किस-किस दिन बंद रहेगा। उस बारे में जरूर पता होना चाहिए। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रविवार के अवकाश भी शामिल हैं। सितंबर 2023 में बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 16 दिन बंद रहेंगे।

भारत में बैंक की छुट्टियां कई प्रकार की होती हैं – यह बैंकिंग सेक्टर की अनिवार्य छुट्टियों का मिश्रण होता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के त्योहारों का एक पूरा सेट होता है। हालांकि, इन छुट्टियों की वजह से लोगों को बैंक से जुड़े कामों में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि छुट्टियां बार-बार नहीं होती हैं या कम अंतराल पर होती हैं। एटीएम, नकदी जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग काम करते रहेंगे। सितंबर में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं क्योंकि छुट्टियां लोकल फेस्टिवल्स को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं। राज्य विशेष के आधार पर, कुछ रीजनल छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। रीजनल छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं।

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक…

• 3 सितंबर – रविवार का अवकाश
• 6 सितंबर – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
• 7 सितंबर को बैंक अवकाश – जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
• 9 सितंबर – दूसरे शनिवार का अवकाश
• 10 सितंबर – रविवार का अवकाश
• 17 सितंबर – रविवार का अवकाश
• 18 सितंबर को बैंक अवकाश – वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
• 19 सितंबर को बैंक अवकाश – गणेश चतुर्थी
• 22 सितंबर को बैंक अवकाश – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
• 23 सितंबर को बैंक अवकाश – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन और चौथे शनिवार का अवकाश
• 24 सितंबर – रविवार का अवकाश
• 25 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
• 27 सितंबर – मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
• 28 सितंबर – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
• 29 सितंबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply