Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बेरोजगार संघ का अनोखा विरोध, नोटों से भरी अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे बॉबी पंवार, जानिए मामला

बेरोजगार संघ का अनोखा विरोध, नोटों से भरी अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे बॉबी पंवार, जानिए मामला

देहरादून। नए साल के पहले दिन बेरोजगार संघ का अनोखा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार रूपयों से भरी अटैची और दो बैग लेकर सचिवालय पहुंचे। अचानक बॉबी पंवार के पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया।

दरअसल बॉबी पंवार अपने साथियों के साथ सचिवालय गेट पर पहुंचे थे। नए साल के पहले दिन ही इस तरह अचानक बॉबी पंवार और उनके साथियों के पहुंचने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बता दें पिछले दिनों बॉबी पंवार पर सचिवालय में आकर एक सीनियर आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद से ही सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्ती की जा रही थी। बॉबी पंवार का आरोप था कि सचिवालय में केवल ऐसे लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जो सचिवालय में अधिकारियों के फायदे की बात करते हैं। बॉबी पंवार ने सचिवालय के गेट पर पहुंचकर विरोध करते हुए प्रवेश दिए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। सूचना मिलते ही तमाम सचिवालय के सुरक्षाकर्मी गेट पर पहुंच गए। इसके अलावा आसपास के पुलिस के जवान भी सचिवालय में बुलाए गए।

हालांकि इसके बावजूद बेरोजगार संघ के युवाओं का विरोध जारी रहा। जिसके बाद बेरोजगार संघ ने बॉबी पंवार की अध्यक्षता में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य सचिव के सामने सचिवालय में प्रवेश न दिए जाने की बात रखी गई। इस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संज्ञान लेते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही। मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बॉबी पंवार और उनके साथियों ने अपना विरोध खत्म कर लिया है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …