Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंच चुकी है। स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है।

स्कूलों से बच्चों को वापस लौटाया…

जानकारी के अनुसार दिल्ली में जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में है। तीनों ही जगह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा डीपीएस द्वारका और संस्कृति चाणक्यपुरी में भी बम की कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।

किन स्कूलों में मिली धमकी…

  1. डीपीएस द्वारका
  2. डीपीएस मथुरा रोड
  3. डीपीएस नोएडा
  4. डीपीएस वसंतकुंज
  5. एमिटी स्कूल
  6. संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी
  7. मदर मेरी स्कूल, मयूर विहार

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply