Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: बड़े भाई की चिता जलते ही छोटे भाई ने भी तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड: बड़े भाई की चिता जलते ही छोटे भाई ने भी तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

रामनगर। सेमलखलिया गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद श्मशान घाट में सदमे के बाद उनके छोटे भाई का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया। एक ही दिन में दो भाइयों के निधन से गांव में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्मशान घाट में जैसे ही उनकी चिता को अग्नि को दी गई तो उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए।

बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में दर्द हुआ। दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें परिवारजन अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक दिन में ही दोनों भाइयों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। दो लोगों की एक साथ मौत के बाद ये गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply