Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस और ट्रेन शुरू, जानिए कितना होगा किराया

देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस और ट्रेन शुरू, जानिए कितना होगा किराया

देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ जाने को श्रद्धालुओं के लिए सीधे रोडवेज बस देहरादून से शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग ने बसों के किराए भी तय कर दिए हैं। आज 9 जनवरी से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। बस 10 जनवरी से सीधे प्रयागराज के लिए शुरू होगी।

बता दें कि देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने जा रही है। जिसके लिए आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई। देहरादून से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम ने बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है। वॉल्वो बस के लिए 2,279 रुपए और साधारण बस के लिए 1,160 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। साधारण बस देहरादून के आईएसबीटी से सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए निकलेगी। वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

वहीं, देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। इस ट्रेन में एक बार में 1,200 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। ट्रेन में 2 सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच थर्ड एसी एवं सेकेंड एसी के होंगे। उत्तर रेलवे मंडल ने देहरादून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है। एसी द्वितीय में 1,950 रुपये, एसी तृतीय में 1,380 रुपये, स्लीपर क्लास में 510 रुपये और सामान्य में 204 रुपये का भुगतान करना होगा।

देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज के पास) तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा। फाफामऊ से देहरादून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा। उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है। यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …