Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के पूर्व सीएम बहुगुणा के बेटे समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

उत्तराखंड के पूर्व सीएम बहुगुणा के बेटे समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

देहरादून/ऋषिकेश। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे एवं टिहरी सांसदी का चुनाव लड़ चुके साकेत बहुगुणा समेत 18 लोगों के खिलाफ यूपी के गाजियाबाद में करोड़ों की ठगी और मनी लांड्रिंग का मुकदमा रद्द हो गया है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ ही कुछ अन्य कंपनियों के 18 लोगों के खिलाफ साल 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये है पूरा मामला

बता दें कि साकेत बहुगुणा समेत 18 लोगों खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी, मारपीट के साथ ही षडयंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। ये एक बड़ी लैंड डील से जुड़े मामला था। जिसमें शिप्रा मॉल ग्रुप के मालिक अमित वालिया ने साकेत बहुगुणा समेत 18 लोगों पर आरोप लगाया गया था कि इंडियाबुल्स कंपनी की डायरेक्टर उनके पास आए औप उन्हें मार्केट से कम ब्याज दर पर 1939 करोड़ रुपए का लोन देने की बात कही।

इसके बदले में शिप्रा एस्टेट की 6000 करोड़ की संपत्ति गिरवी रखने की शरत् रखी गई। लेकिन शर्त पूरी होने के बाद इंडियाबुल्स कंपनी के डायरेक्टर अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने जितनी बात हुई से उतने से आधी रकम ही उनके खाते में डाली। इतना ही नहीं इसमें से भी मोटी रकम खुद निकाल भी दी। इसके साथ ही फर्जी जलसाजी के साथ शिप्रा एस्टेट की जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद इस मामले में अप्रैल 2023 में गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाने में दर्ज किया गया था।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …