Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने के लिए अस्पताल पहुंची CBI! हरदा बोले- वाह CBI

पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने के लिए अस्पताल पहुंची CBI! हरदा बोले- वाह CBI

देहरादून। सीबीआई की टीम शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने अस्पताल पहुंची। सीबीआई ने उन्हें 2016 के चर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में वाइस सैंपल के लिए नोटिस दिया।

दरअसल जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम रावत को चर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में समन देने के लिए सीबीआई की टीम अस्पताल पहुंच गई। इधर स्टिंग मामले में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने उनके आवास पर जाकर समन थमाया। अस्पताल में समन देने पहुंची सीबीआई को लेकर हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है।

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा ‘आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया है, वाह CBI !!

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply