Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस में भी ‘फ्री’ में होगा सफर, केंद्र ने दी मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा फायदा

वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस में भी ‘फ्री’ में होगा सफर, केंद्र ने दी मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफे देने का ऐलान किया है। केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (LTC) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है। यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है।

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने बीते मंगलवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा, ” डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने व्यय विभाग के परामर्श से इस मामले को जांचने और परखने के बाद यह फैसला किया है कि अब सरकारी कर्मचारी एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रा कर सकेंगे।

वापस मिलता है पैसा…

नए आदेश के अनुसार कर्मचारी अब अपनी यात्रा पात्रता के आधार पर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा इन प्रीमियम ट्रेनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि एलटीसी योजना के तहत पात्र केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राउंड ट्रिप के लिए उनकी टिकट कोस्ट को रीइंबर्स किया जाता है और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान सवेतन छुट्टी भी मिलती है।

लीव ट्रैवल कंसेशन क्या है…

लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई एक यात्रा भत्ता योजना है, जो उन्हें चार साल की ब्लॉक अवधि में अपने गृहनगर या भारत में किसी भी जगह जाने की अनुमति देती है। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी दो विकल्पों में से चुन सकते हैं। पहला चार साल के ब्लॉक में दो बार गृहनगर LTC का लाभ उठाएं, जिसे दो दो-साल की अवधियों में विभाजित किया गया है या फिर दो साल की अवधि में एक बार अपने गृहनगर जाएं और बाकी दो साल की अवधि के दौरान भारत में किसी भी जगह की सैर करें।

इस योजना के तहत कर्मचारी और उनके पात्र परिवार के सदस्यों के यात्रा का खर्च सरकार वहन करती है। इसके अलावा, कर्मचारी और उनके परिवार ब्लॉक अवधि के दौरान अलग-अलग समय पर अलग-अलग ग्रुप में यात्रा कर सकते हैं। वे भारत में किसी भी स्थान LTC विकल्प का इस्तेमाल करते समय अलग-अलग डेस्टिनेशन भी चुन सकते हैं।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …