देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर हिमपात शुरू हो गया है। जिससे निचले इलाकों में भी ठंड को बढ़ा दिया है। आज गुरुवार को सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश भर में जगह जगह बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
बता दें कि रविवार को हुई बारिश के बाद देहरादून और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर खिल रही चटक धूप के कारण सर्दी का एहसास कम हुआ है, लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन भरी ठंड हो रही है।
पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा रहे हैं। पहाड़ों से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। बुधवार को देहरादून में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, जबकि दोपहर के समय तेज धूप खिलने से पारा सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया, लेकिन शाम ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगी हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई।