Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब चारों धामों को जोड़ने वाला यह हाईवे होने जा रहा डबल लेन!

अब चारों धामों को जोड़ने वाला यह हाईवे होने जा रहा डबल लेन!

  • चारों धामों को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्गों के कायाकल्प की योजना पर काम शुरू
  • चकराता- त्यूनी- चंबा- टिहरी- मलेथा- हाईवे के लिये केंद्र सरकार देगी पैसा

देहरादून। प्रदेश में चारों धामों को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्गों का कायाकल्प करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। इस कड़ी में चकराता- त्यूनी- चंबा- टिहरी- मलेथा हाईवे डबल लेन होगा। केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार से राजमार्ग की डीपीआर तैयार करने को कहा गया है। राज्य सरकार डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजेगी। केंद्र सरकार इस मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए धनराशि देगी।
सचिव लोनिवि आरके सुधांशु के मुताबिक, विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में चकराता- त्यूनी- चंबा- टिहरी- मलेथा मार्ग सिंगल लेन है। मार्ग की हालत भी कुछ स्थानों पर ठीक नहीं है। चारधाम मार्ग में व्यवधान आने पर यह वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल होता है। यह मार्ग मलेथा में बदरीनाथ हाईवे से जुड़ता है तो टिहरी में उत्तरकाशी राजमार्ग से। इस तरह चारों धामों से जुड़ने वाला यह प्रमुख राजमार्ग है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के साथ मसूरी में अंडर ग्राउंड टनल का भी निर्माण प्रस्तावित है। केंद्र से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद अब विभाग इसकी डीपीआर तैयार करने पर काम करेगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply