Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ताजा अपडेट: सुरंग से तीन शव निकाले, 32 की खोजबीन

ताजा अपडेट: सुरंग से तीन शव निकाले, 32 की खोजबीन

गोपेश्वर। रैणी और तपोवन क्षेत्र से 38 और सुरंग से तीन शव बरामद किए गए हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 41 शव बरामद हुए हैं। सुरंग में फंसे 32 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकलाने में लगी हुई हैं।
सुबह करीब 11ः15 बजे सुरंग के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है। दो शव रात तीन बजे निकाल लिए गए थे। तपोवन में जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया। उनके साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सात एंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply