जिला चमोली के ग्राम बिरमाल, पो0 मीगगधेरा के मोहन प्रसाद हुए लापता, गुमशुदगी दर्ज
team HNI
October 30, 2023
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में
8 Views
चमोली। मोहन प्रसाद आयु 27 वर्ष ग्राम, बिरमाल गांव, पो0.मीगगधेरा, जिला चमोली दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 से लापता है। जिनका आज तक काई पता नहीं चल पाया है। इनकी स्कूटी नलगांव (चमोली) के समीप मिली। आस-पास के लोेगों द्वारा भी इन्हें कहीं आते जाते नहीं देखा गया। इनके गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना थराली में दर्ज की गई है।
अगर किसी भी व्यक्ति काई सूचना मिलती है तो कृपया मो0नं0-8449969143, 9690862712, 9675522244 पर सूचित करने की कृपा करेंगे। रंग-गेहुंवा, लम्बाई. 5.7, कपडे जो पहने थे। नीला हुड, नीला लोवर, हवाई चप्पल पहने हुये थे।
2023-10-30