Tuesday , April 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / जिला चमोली के ग्राम बिरमाल, पो0 मीगगधेरा के मोहन प्रसाद हुए लापता, गुमशुदगी दर्ज

जिला चमोली के ग्राम बिरमाल, पो0 मीगगधेरा के मोहन प्रसाद हुए लापता, गुमशुदगी दर्ज

चमोली। मोहन प्रसाद आयु 27 वर्ष ग्राम, बिरमाल गांव, पो0.मीगगधेरा, जिला चमोली दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 से लापता है। जिनका आज तक काई पता नहीं चल पाया है। इनकी स्कूटी नलगांव (चमोली) के समीप मिली। आस-पास के लोेगों द्वारा भी इन्हें कहीं आते जाते नहीं देखा गया। इनके गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना थराली में दर्ज की गई है।

अगर किसी भी व्यक्ति काई सूचना मिलती है तो कृपया मो0नं0-8449969143, 9690862712, 9675522244 पर सूचित करने की कृपा करेंगे। रंग-गेहुंवा, लम्बाई. 5.7, कपडे जो पहने थे। नीला हुड, नीला लोवर, हवाई चप्पल पहने हुये थे।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply