Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

चमोली। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं जनपद चमोली में गैरसैण मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन खाई मे गिर गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी रतन शाही के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकाला गया। शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबकि वाहन संख्या UK07 AD 4432 है और मरने वाले का नाम संजय सिंह रावत 40 बताया जा रहा है। जो कर्णप्रयाग के सिरी गांव का रहने वाला था।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply