Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / नक्सली हमले में आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो जवान शहीद, एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट भी लूट ले गये

नक्सली हमले में आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो जवान शहीद, एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट भी लूट ले गये

नारायणपुर। आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी के कैंप के पास असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो जवानों की हत्या कर दी। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज ने बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद एक एके-47 राइफल और दो बुलेटप्रूफ जैकेटों के साथ एक वायरलेस सेट भी लूट ले गए। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी के कड़ेमेटा शिविर के करीब नक्सलवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12:10 बजे आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की कंपनी को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल के ये दो जवान जब शिविर से छह सौ मीटर की दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में दोनों जवान शहीद हो गए। नक्सली हमले में शहीद हुए एक जवानों के नाम सुधाकर शिंदे और गुरुमुख हैं। शिंदे आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट और गुरमुख असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर थे। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply