Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजपथ में उत्तराखण्ड की झांकी ‘केदारखण्ड’ के कलाकारों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया
उत्तराखण्ड की झांकी केदारखण्ड में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सम्मानित किया।

राजपथ में उत्तराखण्ड की झांकी ‘केदारखण्ड’ के कलाकारों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ, दिल्ली में उत्तराखण्ड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रस्तुत की गयी ‘‘केदारखण्ड’’ झांकी को देश में तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि झांकी के सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रूपये पारितोषिक दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला। सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘केदारखण्ड’’ में टीम लीडर/उप निदेशक सूचना केएस चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों ने भाग लिया था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply