Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड ई-कैबिनेट को 2020 अवार्ड आफ एक्सीलेंस मिलने पर सीएम ने अधिकारियों को दी बधाई
त्रिवेंद्र सरकार की नवंबर 2019 में पहली ई.कैबिनेट मीटिंग हुई थी

उत्तराखण्ड ई-कैबिनेट को 2020 अवार्ड आफ एक्सीलेंस मिलने पर सीएम ने अधिकारियों को दी बधाई

देहरादून-उत्तराखंड को 18 वें सीएसआइ एसआइजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2020 राज्यों की श्रेणी में ई-मंत्रिमंडल के लिए अवार्ड आफ एक्सीलेंस दिया जाएगा। कंप्यूटर सोसायटी आफ इंडिया ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान करती है। सीएसआइ संस्था ने इसे बेस्ट प्रेक्टिसेज के तहत अन्य राज्यों के साथ साझा करने का भी निर्णय लिया है। लखनऊ में 12 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उत्तराखंड की ओर से गोपन विभाग के अधिकारी यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए गोपन विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए ई-गवर्नेंस बहुत जरूरी है। ई-कैबिनेट, ई-आफिस, ई-डिस्ट्रिक्ट, सीएम हेल्पलाइन आदि महत्वपूर्ण पहल हैं। कोशिश है कि आमजन को सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक लाभ मिले। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि ई-कैबिनेट की पहल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। अब इस माडल को दूसरे राज्यों में लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। सचिवालय के तकरीबन सभी अनुभागों में ई-आफिस प्रारंभ किया जा चुका है। सूचना तकनीक के प्रयोग से प्रशासनिक कार्यकुशलता में भी सुधार हुआ है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply