Monday , July 22 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी का नहीं होगा उत्पीड़न : सीएम धामी

अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी का नहीं होगा उत्पीड़न : सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है, लेकिन इस अभियान के खिलाफ भी जोरों शोरों से विरोध चल रहा है। अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार उनके रोजगार का जरिया छीन रही है। ऐसे में वो पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने ये भी साफ कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी का उत्पीड़न न किया जाए। सीएम धामी ने नागरिकों को होने वाली परेशानी का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न न हो। जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि किया गया निर्माण राजकीय भूमि में हैं और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है, तब तक कोई तोड़-फोड़ नहीं की जाए। परन्तु वन भूमि में लैन्ड जिहाद के नाम पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply