Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड की सभ्यता व सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के लिए क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयासःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 के विमोचन के अवसर पर सम्बोधित करते हुए

उत्तराखण्ड की सभ्यता व सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के लिए क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयासःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 के विमोचन के अवसर पर कहा स्मारिका में पौराणिक एवं समसामयिक घटनाओं का सही समावेश कर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पराक्रमियों का भी स्मारिका के माध्यम से स्मरण किया गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 के विमोचन करते हुए

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 के विमोचन के अवसर पर कहा कि स्मारिका में पौराणिक एवं समसामयिक घटनाओं का सही समावेश किया गया है। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पराक्रमियों का भी स्मारिका के माध्यम से स्मरण किया गया है। सामाजिक कुप्रथाओं व रूढ़ीवादी विचारों के उन्मूलन, उत्तराखण्ड की सभ्यता एवं सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के लिए उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। वर्षा जल के संचय के साथ ही राज्य में अनेक झीलों का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को ग्रेविटी आधारित जल मिले इसके लिए सौंग एवं जमरानी बांध परियोजना पर कार्यवाही गतिमान है। सूर्यधार झील बनकर तैयार है और मलढ़ूंग बांध पर भी कार्यवाही चल रही है। जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति से भी सहयोग लिया जा सकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply