Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 68 शव बरामद, 136 की खोजबीन जारी

68 शव बरामद, 136 की खोजबीन जारी

देहरादून। उत्तराखंड में ऋषिगंगा की जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य जारी है। 15 दिन से मलबे में शवों की ढूंढ खोज की जा रही है। तपोवन सुरंग में पानी के रिसाव के लिए दो पंप मशीनें लगाई गई हैं। अब तक कुल 68 शव मिल चुके हैं। आपदा में 136 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू अभियान के दौरान आज तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया है। बैराज और सुरंग से मलबा निकलने का काम जारी है। ऋषिगंगा में झील के पास संचार सुविधा के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने क्विक डिप्लोमेबल एंटेना (क्यूडीए) सिस्टम लगाया है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply