Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता से त्रिवेंद्र सरकार पर बढ़ा लोगों का भरोसा : गैरोला

सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता से त्रिवेंद्र सरकार पर बढ़ा लोगों का भरोसा : गैरोला

देहरादून। प्रदेश सरकार सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता के कारण सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। रावत सरकार ने प्रदेश हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। जिसका प्रचार करना आम जनता तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
यह बात केदार नगर मंडल में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान सहकारिता राज्यमंत्री बृज भूषण गैरोला ने कही। गैरोला ने कहा कि प्रदेश सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है । रावत सरकार की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उसको आम जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना होगा। कोरोना काल में अपने गांव लौटे युवा अब यही स्वरोजगार अपना रहे हैं। सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगारों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से अपना व्यवसाय खड़ा करने में मदद मिल रही है । इससे पलायन भी रुक रहा है। ऑल वेदर रोड से प्रदेश में जहां एक और पर्यटन बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे । प्रदेश में किसानों के हित में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। उनके आय दोगनी हो, इस पर काम किया जा रहा है । जैविक खेती को सरकार बढ़ावा दे रही है । उससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। जल संरक्षण के लिए प्रदेश की नदियों झीलों व अन्य जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है । अटल आयुष्मान सुरक्षा कवच का काम कर रही है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में रावत सरकार ने पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र में डॉक्टरों की नियुक्ति की है । गैरोला ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। जिसको जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं का है । इससे पूर्व आज पांचवें सत्र को वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र पंत ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। उन्होंने हमारा विचार परिवार और हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना के विषय में विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया। इसके बाद छठे सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित में सोशल मीडिया के महत्व और व्यक्ति विकास के बारे में समझाया । सातवें सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री मधु भट्ट ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत के विषय को विस्तार से समझाया।
इस दौरान राज्यमंत्रीखेम सिंह पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह पवार, विनोद रागड, भाजपा महानगर सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, पार्षद बीना नौटियाल, मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट ,पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, पार्षद नीलम राजेश कांबोज, उनियाल ,विनोद रावत ,राजेंद्र चौहान, पार्षद दिनेश सती, गणेश उनियाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय राठौर ने किया।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply