Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पहली बार पलायन पर त्रिवेंद्र राज में हुआ ठोस कार्य : चमोली

पहली बार पलायन पर त्रिवेंद्र राज में हुआ ठोस कार्य : चमोली

देहरादून। राज्य बनने के बाद सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने पलायन रोकने हेतु वादे तो बहुत किए पर ठोस प्राथमिक कार्य वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार ने पलायन आयोग बना कर आरंभ किया है जिसके बाद हर जिले में सर्वे किया जा रहा है और पलायन के कारणों एवं पुनर्वास हेतु समाधान पर काम हो रहा है
धर्मपुर नगर मंडल प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन अंतिम सत्र में बोलते हुए धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कार्यकर्ताओं को बताया कि पलायन को रोकने के लिए रोजगार सृजन की आवश्यकता है जिस हेतु प्रदेश भर में 96 ग्रोथ सेंटर बनाए गए हैं और जिसके माध्यम से 28000 लोग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हुए हैं पहाड़ों में पलायन रुकने से देहरादून हरिद्वार हल्द्वानी कोटद्वार जैसे नगरों पर भी दबाव कम होगा
विधायक ने प्रदेश सरकार के कार्य को गिनाते हुए कहा कि कोरोना से बचाव में सरकार सफल रही है लॉकडाउन से पहले केवल 3 जिलों में आईसीयू थे जो अब सभी 13 जिलों में है 400 नए चिकित्सकों की भर्ती की गई है उन्होंने कोरोना काल में राशन एवं भोजन वितरण, प्रदेश में लौटे उत्तराखंड यों के लिए स्वरोजगार, किसानों के लिए जैविक खेती हेतु अपना एक्ट कलस्टर बेस खेती, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने, राज्य में 40 लाख स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाने जैसे सरकार के कार्यों का विवरण प्रशिक्षण वर्ग में दिया
इससे पूर्व प्रथम सत्र में पवन शर्मा ने हमारा विचार परिवार कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना द्वितीय सत्र में सतेंद्र नेगी ने व्यक्तित्व विकास एवं सोशल मीडिया का उपयोग तृतीय सत्र में श्रीमती इंदु बाला ने भाजपा की विचारधारा आज की मुख्यधारा विषयों पर अपने विचार कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखें
प्रशिक्षण वर्ग के अंत में मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं महेश्वर बहुगुणा चरण सिंह कंडारी मालती देवी गोपालपुरी को पार्टी में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया
प्रशिक्षण वर्ग में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल तृप्ता जाटव लच्छू गुप्ता सुभाष बालियान ममता बडोला पार्षद राजपाल पयाल आलोक कुमार मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी वैजयंती माला आशि खान रविंद्र राज अरोड़ा राजीव शर्मा अजय शर्मा जावेद आलम नसीम जैदी दिनेश सती मुकेश रावत नवीन नौटियाल बबली रावत मंजू शर्मा रेनू कश्यप पूनम मशीह सोनू सरदार सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply