कॉमनवेल्थ गेम्स : बैडमिंटन में भारत की गोल्डन हैट्रिक, सिंधु और लक्ष्य के बाद सात्विक-चिराग ने डबल्स में जीता सोना
team HNI
August 8, 2022
अंतरराष्ट्रीय, खेल, चर्चा में, राष्ट्रीय
172 Views
बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में तीन गोल्ड मिले। पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में और लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में सुनहरी कामयाबी हासिल की। लक्ष्य का मेडल भारत का इस मेगा इवेंट में 20वां गोल्ड है। इसके बाद मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी फाइनल मुकाबला जीत लिया।
गोल्ड मेडल मैच में भारतीय जोड़ी ने सीन वेंडी और वेन लेन की इंग्लैंड की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 के अंतर से जीता।
टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज: टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में साथियान गणानाशेखरन ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
BADMINTON COMMONWEALTH GAMES GOLD MEDAL india 2022-08-08