Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / राज्य / बागियों के खिलाफ एक्शन मोड में कांग्रेस, 24 नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

बागियों के खिलाफ एक्शन मोड में कांग्रेस, 24 नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के ज्यादातर प्रतयाशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेसियों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नामांकन वापसी के अंतिम दिन पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन करने वाले बागियों द्वारा नाम वापस न लेने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
ये नेता हुए बर्खास्त
आर्येन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह नेगी, नवीन बिष्ट, हाजी नूर हसन, मैडम रजनी रावत, रामसिह कैड़ा, गोपाल चमोली, मुरारीलाल खण्डवाल, विजयपाल सिंह रावत, जितेन्द्र तिवाडी, बृज रानी, रवीश भटीजा, के.एल. आर्या, हरेन्द्र सिंह बोरा, देवकीनन्दन शाह, रेणु बिष्ट, कुबेर सिंह कठायत, प्रदीप थपलियाल, शूरवीर सिह सजवाण, प्रकाश चन्द रमोला, विपुल जैन, अर्जुन सोनकर, टी.सी. भारती एवं कुमारी सारिका प्रधान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

हल्द्वानी हिंसा: मास्टरमाइंड मलिक से होगी 2.44 करोड़ की वसूली, नोटिस जारी…

हल्द्वानी। बनफूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के …

Leave a Reply