Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना: 24 घंटे में 22,252 पॉजिटिव केस, आंकड़ा सात लाख के पार

कोरोना: 24 घंटे में 22,252 पॉजिटिव केस, आंकड़ा सात लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी उछाल आने के बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार चली गई। सिर्फ चार दिन पहले देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख पहुंची थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही सोमवार को COVID-19 की जांच की संख्या भी एक करोड़ से अधिक हो गई है। कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बात करें तो भारत में अभी तक 7,19,665 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबाकि भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 4,39,948 कोरोना मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अगर इस वैश्विक महामारी से मौत की बात करें तो अभी तक 20,160 लोगों की जान जा चुकी है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply