Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना: देश में 24 घंटे में 68,898 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख के पार

कोरोना: देश में 24 घंटे में 68,898 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ने में लगा हुआ है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना  के 68,898 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29,05,824 पहुंच गया है। जिसमें से करीब 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 21,58,947 हो गई है और जांच में तेजी आई है। 
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.30 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.89 फीसदी है। वहीं, 23.82 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 20 अगस्त 2020, तक देश में कोरोना वायरस के कुल 3,34,67,237 सैंपल टे​स्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को हुआ।
कोरोना का सबसे खतरनाक चेहरा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है जहाँ बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 14.5 हजार नए मरीज सामने आए हैं और 326 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कुल साढ़े 6 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 1.5 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं।
वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में हुए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 29 फीसदी से ज्यादा लोगों के शरीर में कोरोना के प्रति एंटीबॉडी तैयार हो गई है। इसका सीधा मतलब ये है कि ये सभी लोग कभी न कभी कोरोना वायरस के संपर्क में आकर ठीक हो चुके हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्ली में युवा सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं। ये सर्वे 15,239 लोगों के सैंपल पर आधारित है।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,215 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,57,354 पहुंच गई है। जबकि इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,257 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 22 और लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक इस महामारी से 1,41,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 90.13 प्रतिशत है। इस समय राज्य में 11,271 मरीजों का इलाज चल रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply