Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटे में 933 की मौत, 61,537 नए मरीज…

कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटे में 933 की मौत, 61,537 नए मरीज…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है। भारत में 24 घंटे के लगातार दूसरी बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 933 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है। कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं। वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है। चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं। WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4,5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए।
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है, जिनमें 21 से ज्यादा वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में है. भारत, ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, इस्रायल, चीन आदि देश वैक्सीन बनाने के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply