Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज, नतीजे आने शुरू

उत्तराखंड निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज, नतीजे आने शुरू

देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। आज करीब 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। किसके सिर सजेगा ताज, इसको लेकर जनता, कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में उत्सुकता बनी हुई है।

उत्तराखंड के मतदाताओं में आम चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी मतदान का रुझान कम नजर आया। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 100 निकायों के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए। 2018 निकाय चुनाव के 69.79 से 4.38 प्रतिशत गिरावट के साथ इस बार मतदान 65.41 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, देहरादून को छोड़कर बाकी सभी 10 निगमों का मतदान प्रतिशत 60 से ऊपर रहा।

प्रदेश के 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बैलेट से गिनती के लिए कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।

इन नगर निकायों के नतीजे सबसे पहले आएंगे

चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट (1129 वोट), पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा (1186 मत), नगर पालिका रानीखेत (1412 मत), नगर पंचायत थराली (1421 मत), नगर पालिका द्वाराहाट (1444 मत), नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी (1659 मत) के नतीजे सबसे जारी होने के अनुमान हैं।

निगमों के नतीजों में लगेगी देरी

नगर निगमों के नतीजे जारी होने में समय लग सकता है। नगर निगम देहरादून में 4,31,611 मतों की गिनती होगी। नगर निगम हल्द्वानी में 1,58,394 मतों और नगर निगम हरिद्वार में 1,31,801 मतों की गिनती होनी है। कुछ ऐसे भी निकाय हैं, जहां मुकाबला काफी नजदीकी होने के कारण री काउंटिंग जैसे विवाद हो सकते हैं।

आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

मतगणना के पल-पले के अपडेट आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर देखी जा सकेगी। पहली बार मतगणना की पूरी जानकारी आप अपने घर में मोबाइल पर देख सकेंगे।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …