Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Nikay Chunav: इस विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी, चुनाव में धांधली का आरोप, देखें वीडियो

Nikay Chunav: इस विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी, चुनाव में धांधली का आरोप, देखें वीडियो

रुड़की। हरिद्वार के भगवानपुर में मतगणना से पहले सियासी पारा गरमा गया है। दरअसल मतदान प्रक्रिया से नाराज कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते आत्मदाह की धमकी दे डाली है। ममता राकेश ने कहा है कि प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी करा सकता है।

दरअसल मतदान वाले दिन ममता राकेश ने पुलिस पर गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे। ममता राकेश ने मतदाताओं को पोलिंग बूथों से भगाने और उन्हे वोट न डालने दिए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। ममता राकेश की पुलिस कर्मियों से नोंकझोंक हुई थी। इसके चलते ममता राकेश रोने लगी थीं। वहीं अब मतगणना को लेकर भी ममता राकेश ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। ममता राकेश ने कहा है कि अगर मतगणना में गड़बड़ी करने की कोशिश हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगी।

विधायक ममता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जानबूझकर हराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों के बावजूद राज्य निर्वाचन आयुक्त कुछ नहीं कर रहे हैं। वहीं ममता राकेश की इस चेतावनी के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। ममता राकेश के समर्थक भी पुलिस से नाराज हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। ममता राकेश के किसी अप्रत्याशित कदम को रोकने के लिए पुलिस कर्मी नजर बनाए हुए हैं।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …