Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / गुस्से में रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की 2 बोतलें हटाईं तो कोका-कोला को हो गया 29 हजार करोड़ का घाटा!

गुस्से में रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की 2 बोतलें हटाईं तो कोका-कोला को हो गया 29 हजार करोड़ का घाटा!

बुडापेस्ट। पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गुस्से से कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला को 4 अरब डॉलर (29.34 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हो गया, क्योंकि इस घटना के बाद शेयर बाजार में कंपनी का शेयर प्राइस 56.10 डॉलर से 1.6% गिरकर 55.22 डॉलर पर आ गया।

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक शेयरों में गिरावट से कोका-कोला की मार्केट वैल्यू 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर की हो गई है। गौरतलब है कि कोका कोला 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के विराट कोहली भी फैन हैं। 36 साल के रोनाल्डो जो अपने अनुशासित डाइट के लिए जाने जाते हैं। वह फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं।
पुर्तगाल टीम को इस साल ग्रुप-एफ यानी ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। पुर्तगाल के साथ ग्रुप में जर्मनी, फ्रांस और हंगरी है। फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन है। वहीं जर्मनी 3 बार की यूरो चैंपियन है। 2016 यूरो कप के फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराया था और ये टीम पहली बार यूरोप की चैंपियन बनी थी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply