Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी किनारे ध्वस्त किए 50 झोपड़ियां

ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी किनारे ध्वस्त किए 50 झोपड़ियां

  • प्रशासन का कहना मानसून से पहले सुरक्षा की दृष्टि से हटाया
  • कांग्रेस ने कोरोनाकाल में बताया अमानवीय

ऋषिकेश। प्रशासन, नगर निगम ने और पुलिस ने मंगलवार को चंद्रभाग नदी किनारे बनी 50 अवैध झोपिड़ियों को हटा दिया गया है। नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह का कहना था कि मानसून के दौरान चंद्रभागा नदी उफान में रहती है, इससे बाढ़ का खतरा रहता है। जानमाल के संभावित नुकसान को देखते हुए बरसात से पहले नदी के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर रहने वाले लोगों को हटाया गया है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत ठहराया है। कहा कि कोरोना काल में झुग्गी-झोपड़ी वालों को हटाना अमानवीय हरकत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैसे ही रोजगार छिन चुके हैं, इसके बावजूद सरकार गरीबों की सहायता करने की बजाय उनकी छत छीनने का काम कर रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply