नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर ठग हर बार नए पैंतरे के साथ लोगों को झांसे में ले रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र से आया है। यहाँ थाना क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाली नीरू धवन से मोबाइल फोन के गलत रिचार्ज का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये उड़ा दिए। रिचार्ज की रकम रिफंड करने के लिए महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर बात की थी।
मिलीं जानकारी के अनुसार नीरू धवन ने नौ जनवरी को अपने मोबाइल में 596 रुपये का रिचार्ज किया था। देर शाम तक कॉलिंग शुरू नहीं हुई तो उन्होंने कस्टम केयर पर बात की। उन्हें बताया गया कि यह पैक तो इन फ्लाइट रोमिंंग के लिए है। मतलब इस रिचार्ज से प्लेन में एक दिन के लिए एक जीबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पर महिला ने कस्टमर केयर से रिचार्ज की रकम रिफंड करने के लिए कहा तो मना कर दिया गया। इसके बाद बात खत्म हो गई।
बाद में 11 जनवरी को अज्ञात नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने महिला से पूछा कि आपने कस्टमर केयर पर जो शिकायत की थी, क्या मामला है। फिर कॉलर ने महिला का रिफंड कराने की बात कही। इसके लिए उसने एक एप डाउनलोड कराया। फिर महिला से पेटीएम की हिस्ट्री खोलने को कहा। बताई बात को फालो करते हुए महिला को शक हो गया। वह मोबाइल स्विच ऑफ करने लगीं। यह भांपकर कॉलर ने महिला से कहा कि रिफंड प्रोसेस में है, मोबाइल ऑफ मत कीजिएगा। दोबारा मोबाइल ऑन करने के बाद महिला के खाते से 90 हजार रुपये कट गए थे। मामले में एसओ विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।