देहरादून/लखीमपुर खीरी। जिले के पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती (18) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवती का शव देहरादून में जंगल के नाले से बरामद किया है। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिलीं जानकारी के अनुसार मामला लखीमपुर के पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने आरोप लगाया है, कि गांव के ही रहने वाले विशेष समुदाय के एक युवक ने पहले उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 26 जनवरी शाम करीब 5:00 बजे आरोपी युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर देहरादून लेकर चला गया। आरोप है कि युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को देहरादून के जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है।
किशोरी पर मतांतरण का बनाया दबाव
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ देहरादून लेकर आए थे। आरोपितों ने किशोरी पर मतांतरण का दबाव बनाया। किशोरी ने मतांतरण करने से इंकार किया तो आरोपित जिब्राइल व उसके पिता रज्जव, भाई जुबैर तथा शमशाद उसे बहाने से कंडौली प्रेमनगर के जंगल में ले गए। यहां पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को जंगल में ही फेंक दिया था।
जिब्राइल की निशानदेही पर पुलिस ने लोअर कंडोली प्रेमनगर के जंगल से किशोरी के शव को बरामद किया गया।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। लखीमपुर खीरी की पुलिस ने आरोपितों का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उन्हें अपने साथ लखीमपुर खीरी ले गई। पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।