Monday , May 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : 11 साल बाद राज्यवासियों को समर्पित होगा राज्य का पहला वार मेमोरियल

देहरादून : 11 साल बाद राज्यवासियों को समर्पित होगा राज्य का पहला वार मेमोरियल

  • आगामी 14 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दून पहुंचकर करेंगे उद्घाटन

देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 14 जनवरी को देहरादून पहुंच रहे हैं। वह चीड़बाग (गढ़ी कैंट) में निर्मित ‘वार मेमोरियल—शौर्य स्थल’ का लोकार्पण करेंगे। साथ ही सॉल ऑफ स्टील की लांचिंग भी करेंगे। देहरादून से घमसाली तक के लिए साहसिक कार रैली को भी वह फ्लैग ऑफ करेंगे। गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वह पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित भी करेंगे।
बता दें, कि शौर्य स्थल के निर्माण के लिए उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया था। जिसमें सेना व कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही सिविलियन भी शामिल रहे। शौर्य स्थल का निर्माण अब पूरा हो चुका है। जिसके बाद इसके रखरखाव की जिम्मेदारी सेना व कैंट बोर्ड को सौंपी गई है। इस संर्दभ में गत दिसंबर में कैंट बोर्ड कार्यालय में सैन्य अधिकारियों व ट्रस्ट पदाधिकारियों के बीच एमआेयू पर हस्ताक्षर भी किए गए थे। राज्य में 1.63 लाख से अधिक पूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं हैं। वहीं सश सेनाआें में तैनात रहे 2330 सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वो”ा बलिदान दे चुके हैं। वायुसेना, नौसेना व थलसेना के इन जांबाजों की वीरता को याद करने के लिए चीड़बाग में शौर्य स्थल का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आगामी शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यहां पर वायुसेना के एक मिग—21 एयरक्राफ्ट, नौसेना का बैटलशिप व दो आरसीएल गन भी रखे गए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पर सेना के विजयंत टैंक को तैनात किया गया है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply