Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कर्णप्रयाग: क्षेत्र बचाने को अपर बाजार में किया चक्काजाम, क्षेत्र में लगातार हो रहा भू स्खलन

कर्णप्रयाग: क्षेत्र बचाने को अपर बाजार में किया चक्काजाम, क्षेत्र में लगातार हो रहा भू स्खलन

कर्णप्रयाग। अपर बाजार करणप्रयाग में रामलीला मैदान से मस्जिद मोहल्ले के महिलाओं और पुरुषों द्वारा अपर बाजार में सांकेतिक चक्काजाम व जनसभा कर सरकार से इस क्षेत्र को बचाने की मांग की गई। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि कर्णप्रयाग रानीखेत मोटर मार्ग निर्माण के बाद से ही ये क्षेत्र लगातार भू स्खलन का शिकार रहा हैं। 2010 में इस इलाके के लगभग 40 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस थमाया गया था। तब से आजतक इस इलाके में सहायता के नाम पर कुछ तिरपाल वितरण के अलावा कोई कार्य नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा चेतावनी दी गई, कि यदि इस क्षेत्र का उचित ट्रीटमेंट की कार्यवाही नहीं की गई तो ये लोग उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। उक्त अवसर पर महेंद्र गैरोला, सुभाष गैरोला, अनिल खंडूरी, मोहित खान, बल्लभ खंडूरी, मंजू खंडूरी दीपा डिमरी आदित्य नवनी मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply