Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / IAS मीनाक्षी सुंदरम को जान से मारने की धमकी विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष, कहा…

IAS मीनाक्षी सुंदरम को जान से मारने की धमकी विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष, कहा…

देहरादून। बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो अन्य साथियों में ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम और उनके साथ स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आरोप लगाया है कि बॉबी पंवार ने ऊर्जा निगम में टेंडर को लेकर उनके साथ बदतमीजी की। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बॉबी पंवार और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। अब बॉबी पंवार ने फेसबुक लाइव करके अपनी सफाई पेश की है।

बॉबी पंवार ने कहा मैंने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था, क्योंकि एक महीने पहले ही यूपीसीएल के एमडी पर भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत की गई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया। बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है। जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्हें उल्टा जवाब दिया गया।

बेरोजगार संघ बॉबी पंवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की है। उन्होंने कहा प्रदेश के हर नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार है। सचिव के स्टाफ की ओर से टेंडर का दबाव बनाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश है। बॉबी पंवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। उन्होंने कहा ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं’ उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था।

बता दें कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके बॉबी पंवार हमेशा समय-समय पर बेरोजगारों की बात उठाने का दावा करते रहते हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …