Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित पांच प्रवक्ता बर्खास्त…

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित पांच प्रवक्ता बर्खास्त…

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लंबे समय से विद्यालयों से अनुपस्थित चल रहे पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अनुशासनहीनता और अनुपस्थिति के कारण की गई है। विभाग के अनुसार, ये प्रवक्ता 2014 से 2020 के बीच लगातार विद्यालय से अनुपस्थित थे, जिससे उनकी सेवाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज पीपली नैनीडांडा के जीव विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी पौड़ी से रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज बेरगनी पाली टिहरी गढ़वाल के अंग्रेजी प्रवक्ता और राजकीय इंटर कालेज गेरूड़ थराली के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

प्रभारी निदेशक ने कहा, इस तरह के कुछ अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी गढ़वाल एसबी जोशी ने अनुपस्थित चल रहे कुछ सहायक अध्यापक (एलटी) की सेवा समाप्त की थी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …