देहरादून। राजधानी देहरादून के डोईवाला में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ डोईवाला-हरिद्वार हाईवे पर माजरी चौक पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे बाइक सवार दो लोग माजरी ग्रांट चौक हरिद्वार हाईवे पर यू टर्न लेते हुए फतेहपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी की दोनों लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे। टक्कर लगने पर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई बताया कि मृतकों की पहचान वीरम पाल (45) पुत्र नाथूराम निवासी फतेहपुर और हरीश राम (48) पुत्र हयात राम निवासी श्रीकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। दोनों शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। कोतवाल गुंसाई ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया है।