Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजस्व वसूली पर दून डीएम बंसल का एक्शन, बकायेदारों पर की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला 

राजस्व वसूली पर दून डीएम बंसल का एक्शन, बकायेदारों पर की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला 

देहरादून। जनपद में राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को कड़ी निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में जनपद में लगातार संबंधित अधिकारियों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है, बड़े बकायादारों अचल संपत्ति कुर्क एवं नीलामी प्रक्रिया को संपादित कर राजस्व संग्रह किया जा रहा हैं।

राजस्व वसूली पर डीएम बंसल का एक्शन

उपजिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी शहर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार वसूली की कार्रवाई कर रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर 10 करोड़ के बकायेदार संजीव थपलियाल के खिलाफ राज्य सरकार के साथ धोखाधड़ी, राजस्व वसूली, चेक बाउंस और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। इस सिलसिले में, संजीव थपलियाल की जब्त अचल संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी तहसील सदर परिसर में की गई।

नीलामी में चार बोलीदाता सौरभ ममगाई, नीरज सिंह नेगी, गोपाल दत्त भारद्वाज और संजीव थपलियाल ने भाग लिया। नीलामी से पहले, सभी बोलीदाताओं को नीलामी की शर्तें पढ़कर सुनाई गईं। पहले चरण में, मौजा चक अजबपुर कला के 4 खसरा नंबरों की कुल 0.1472 हेक्टेयर भूमि की नीलामी की गई, जिसमें संजीव थपलियाल ने 10 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई।

मामले में कानूनी कार्रवाई जारी

नीलामी की शर्तों के अनुसार, थपलियाल ने नीलामी राशि का एक चौथाई हिस्सा यानी 2.5 करोड़ रुपये का चेक तहसीलदार (सदर) को सौंपा। लेकिन बाद में, इस चेक पर रोक लगवा दी गई, जिससे राज्य सरकार द्वारा की जा रही राजस्व वसूली की प्रक्रिया प्रभावित हुई। संजीव थपलियाल ने जानबूझकर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया और चेक दिया, फिर भुगतान रोककर सरकार के साथ धोखाधड़ी की, जिससे सरकारी कार्य में बाधा आई और राजस्व वसूली पर असर पड़ा। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …