Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / अपराध / Dehradun Crime: दो आशिकों के प्यार में पागल पत्नी ने की पति की हत्या, तीनों को आजीवन कारावास

Dehradun Crime: दो आशिकों के प्यार में पागल पत्नी ने की पति की हत्या, तीनों को आजीवन कारावास

देहरादून। विकासनगर के सहसपुर में नौ साल पहले दो आशिकों के लिए पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। महिला के दोनों आशिकों को भी आजीवन कारावास के साथ 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर चौक निवासी हरकेश की पत्नी मीरा ने 6 अक्टूबर 2015 को सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर दी कि उसके पति 15 अक्टूबर की रात को बाहर गए थे। उसके बाद पति वापस नहीं लौटे। इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा जांच के दौरान हरकेश की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए।

हरकेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका दो अन्य व्यक्तियों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। तीनों ने योजना बनाकर हरकेश को जहरीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया। इसके बाद हरकेश की बॉडी को उसी रात शक्ति नहर में फेंक दिया था। उसके बाद हमने अपने बचाव के लिए उसकी थाना सहसपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने हरकेश की पत्नी के साथ उसके प्रेमी हरीश उर्फ मोनू और दोस्त शुभम सैनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ ने शुभम ने बताया कि उन्होंने कैसे हरकेश की हत्या की। शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने भीमवाला पुल के नीचे से एक कंबल बरामद किया। तीनों ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात को उन्होंने हरकेश को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा। उसके बाद कमरे में मौजूद सुबूत मिटाकर उसे शक्ति नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने इस मामले में हरकेश के भाई जीवन सिंह को वादी बनाकर आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। करीब नौ साल तक कोर्ट में चली सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदन सिंह की अदालत ने नौ जुलाई को दोषी करार दिया। 11 जुलाई को सजा सुनाने की तिथि निर्धारित की गई थी।

About admin

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply