हल्द्वानी। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में इस सप्ताह कई दौरा की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच हल्द्वानी में हो रही तेज बारिश के कारण कालिया और देवखडी नाला भारी उफान पर है। इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानो पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो।
नालों के बाढ़ का पानी लोगों को घर में घुसने की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया। लापता बाइक सवार की तलाश की जा रही है। अभी तक बाइक सवार का कोई पता नहीं चला है।
वहीं काठगोदाम पुलिस टीम ने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों को घरों से निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज पहुंचाया। वहां उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों का हाल जानकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की।
सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं। उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नालों के पास रिटर्निंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई। वहीं कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए। वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला।
मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।