Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बिजली की दरों में आज से बढ़ोत्तरी, नया टैरिफ प्लान जारी…

उत्तराखंड : बिजली की दरों में आज से बढ़ोत्तरी, नया टैरिफ प्लान जारी…

देहरादून। आज से आमजन की जेब पर महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों के साथ ही उत्तराखंड बिजली की दरें भी महंगी हो गई हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस बार नए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की गई। घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कमर्शियल तक अलग-अलग रेट पर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।
राज्य के विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य एमके जैन ने ई विद्युत दरों का टैरिफ जारी किया। उन्होंने बताया कि इस साल 10.18 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। प्रदेश के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ दस पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। ऐसे में 11.43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में सिर्फ दस रुपये ही अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply