Sunday , April 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना पति, तमंचे से किया मारने का प्रयास, फिर…

देहरादून: करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना पति, तमंचे से किया मारने का प्रयास, फिर…

देहरादून। करवाचौथ के दिन जहां देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही थी। वहीं देहरादून में एक युवक करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ था। अपनी जान बचाने के लिए महिला को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

मिलीं जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 20 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी की उसका पति तमंचा लहराते हुए घर पहुंचा है, और उसे अपने पति से खतरा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले की आरोपी महिला के साथ कुछ गलत कर पाता। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने एक महीने पहले भी उस पर हमला किया था। जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …