Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दिवाली पर 3500 उपनल कर्मियों को बोनस का तोहफा, जानिए कितने होगी धनराशि

दिवाली पर 3500 उपनल कर्मियों को बोनस का तोहफा, जानिए कितने होगी धनराशि

देहरादून। इस दीवाली उपनल कर्मियों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के उपनल कर्मचारियों के साथ ही स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को भी अनुग्रह राशि का भुगतान होगा। पिटकुल और यूजेवीएनएल में दीवाली बोनस का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में पहले से होता आया है। ऊर्जा निगम की वित्तीय स्थिति के कारण अभी तक यहां के उपनल और स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को ये लाभ नहीं मिल रहा था।

हाल ही में उपनल कर्मचारियों के आंदोलन और उनकी पुरानी मांगों के निस्तारण न होने से नाराजगी के बीच तीनों निगमों के एमडी के साथ एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारियों को भी दिवाली पर बोनस के रूप में अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा।

इसके अलावा एसएचजी कर्मियों के लाभ को भी सुनिश्चित किया गया है। उपनल कर्मचारियों ने शासन के निर्देश पर तीनों निगमों के प्रबंधन द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए आभार व्यक्त किया। विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने कहा कि बैठक में दिए गए आश्वासनों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि तीनों निगमों के उपनल कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता और विशेष ऊर्जा भत्ता बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा नियमित कर्मचारियों का भी भत्ता बढ़ाया गया है, जिस पर उपनल कर्मचारी पहले से ही दबाव बना रहे थे। उपनल कर्मचारियों ने शासन से स्थगित किए गए महंगाई भत्ते को तत्काल बहाल करने की मांग की।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …