देहरादून। पुलिस ने 90 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरी की 12 बाइकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद बाइकों की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 12 दिसंबर को ओएफडी निवासी हिमांशु ने रायपुर थाने में बाइक चोरी की तहरीर दी थी। दूसरे मामले में 28 दिसंबर को प्लॉट वाणी विहार निवासी सुबहान ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। तीसरे केस में दिव्य विहार, शिव मंदिर नेहरू कॉलोनी ने घर के पास से अपनी बाइक चोरी करने की तहरीर दी। बाइक चोरी के चौथे मामले में दिव्य विहार निवासी किरन ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया गया।
दिलीप ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे करीब 90 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो एक ही हुलिये का व्यक्ति घटना को अंजाम देता मिला। जिसके तस्वीर को निकालकर अपराधियों से मिलान कराया गया। तो वह पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में जेल जा चुका विनीत सजवाण निकला। उसके घरवालों ने बताया कि विनीत नशे करने का आदी है और वो कई दिनों से घर नहीं आया है। इसके बाद विनीत सजवाण को औली रोड रायपुर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। वह अपने नशे की पूर्ति के लिये बाइक चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था।
Check Also
उत्तराखंड: न्यू ईयर पर जमकर छलकेंगे जाम, अब 24 घंटे खुले रहेंगे वाइन शॉप
देहरादून: उत्तराखंड में 31 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पर्यटक …