Saturday , October 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून नगर निगम नियुक्ति में धांधली, सुपरवाइजर सस्पेंड…

देहरादून नगर निगम नियुक्ति में धांधली, सुपरवाइजर सस्पेंड…

देहरादून। राजधानी देहरादून में नगर निगम में लगातार फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े के मामले में नगर निगम ने एक सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है।

दरअसल वार्ड 75 के सभासद ने नगर निगम को पत्र लिखकर बताया था कि उनके वार्ड में स्वच्छता समिति नहीं है। इस बीच जनवरी में सात सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मानदेय की मांग करने लगे। अधिकारियों को बताया कि वह स्वच्छता समिति के रूप में काम करते हैं। उनकी बात सुनकर अधिकारियों ने निगम के इंस्पेक्टर राजेश पंवार से पूरे मामले की जांच कराई। जांच के दौरान 5 महीने पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने भौतिक सत्यापन शुरू किया था। इस दौरान कर्मचारियों के आधार कार्ड, उपस्थिति रजिस्टर और फोटो खींचकर सत्यापन किया गया।

इसी बीच यह बात सामने आई कि कई वार्डों में कागजों में दर्ज कर्मचारी धरातल पर कार्य कर ही नहीं रहे हैं। केवल उनके नाम पर निगम से वेतन का भुगतान लिया जा रहा है। सफाई निरीक्षक ने पाया कि वार्ड 75 के सुपरवाइजर ने अपने स्तर पर ही सात कर्मचारी कार्यरत दर्शा दिए हैं। इंस्पेक्टर की जांच में पता चला कि सुपरवाइजर ने बिना किसी के संज्ञान में लाए उन लोगों को सफाई के काम में लगा दिया। प्रथम दृष्ट्या जांच में दोषी पाए जाने पर सुपरवाइजर बबलू को निलंबित कर दिया गया है। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर बबलू के बेटे को सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के लिए रिश्वत दी गई थी, सभी की सुपरवाइजर द्वारा प्रतिदिन हाजिरी होती थी, साथ ही सुपरवाइजर जीपीएस के तहत काम करते वक्त फोटो भी ली जाती थी।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि निगम को उपलब्ध सूची में अन्य कर्मचारी और धरातल पर अन्य कार्यरत पाया गया। नियम के खिलाफ कर्मचारी नियुक्त करने पर लोहिया नगर वार्ड के सुपरवाइजर बबलू को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करते हुए कर्मचारियों के नाम पर किए गए वेतन भुगतान की वसूली भी सुपरवाइजर से की जाएगी।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply